Fatehabad News : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की फतेहाबाद में हुई कन्वेंशन

0
145
Convention of All Haryana Power Corporation Worker Union held in Fatehabad
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की कन्वेंशन को संबोधित करते कर्मचारी नेता।
  • कर्मचारियों और आम जनता की अनदेखी भाजपा को पड़ेगी भारी : सुरेश राठी
(Fatehabad News) फतेहाबाद। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कन्वेंशन आज पटवार भवन फतेहाबाद में यूनिट प्रधान अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। बैठक में विशेष तौर पर राज्य प्रधान सुरेश राठी व राज्य सचिव अजय वशिष्ठ ने भाग लिया और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि भाजपा व जजपा ने पिछले कार्यकाल में कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया व वार्ता तक करना उचित नहीं समझा।

सर्व कर्मचारी संघ के आंदोलन में यूनियन का एक-एक कर्मचारी बढ़ चढक़र भाग लेगा

अब विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों व आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। कन्वेंशन में आगामी कार्यक्रमों बारे सभी से सुझाव लेकर रणनीति तैयार की गई। सर्व कर्मचारी संघ के आंदोलन में यूनियन का एक-एक कर्मचारी बढ़ चढक़र भाग लेगा। राज्य प्रधान सुरेश राठी व राज्य सचिव अजय वशिष्ठ ने सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की बजाय यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को कर्मचारियों के साथ छलावा करार देते हुए कहा कि कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन स्कीम है, इससे कम कुछ भी स्वीकार नहीं।

मामूली वेतन बढ़ाकर सरकार वाहवाही लूटने में लगी हुई

यह यूपीएस स्कीम एनपीएस स्कीम से भी ज्यादा खतरनाक है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का न करके जो सेवा सुरक्षा बिल के नाम से गुमराह करने का चुनावी षड्यंत्र वास्तव में कर्मचारियों को सारी उम्र कच्चे रखने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मामूली वेतन बढ़ाकर सरकार वाहवाही लूटने में लगी हुई है। बिजली निगम में  कच्चे व पक्के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात काम कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा प्रत्याशियों को कर्मचारियों की मांगों का मांग पत्र देकर उनको अपना व उनकी पार्टी का रुख स्पष्ट करने की चर्चा करेंगे।
यूनियन मोहल्ला, कॉलोनी व गांवों में कर्मचारी और जनता की मीटिंग कर सरकार की नीतियों का जनता पर पडऩे प्रभाव व जन सेवा के मुद्दों पर कन्वेंशन करवाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करेगी। आने वाली 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में कर्मचारी, किसान, मजदूर, व्यापारी भाजपा की बातों में नहीं आएगा और सोच समझकर ही वोट करेगा। इस मौके पर सुखदेव सिंह राज्य प्रेस सचिव, संजीव  ढांडा राज्य उप प्रधान, विष्णु बिश्नोई सीसी मेंबर, यूनिट व सब यूनिटों के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।