Fatehabad News : रतिया गुरुद्वारा साहिब की इमारत का कार्य हुआ शुरू

0
213
Construction work of Ratia Gurdwara Sahib started
रतिया गुरुद्वारा साहिब की इमारत का कार्य हुआ शुरू
(Fatehabad News) रतिया। पिछले दिनों चल रहे गुरुद्वारा साहिब की कार्य को किसी कारणवश बंद कर दिया गया था इसी वजह से कई बार कार्य बंद होने पर संगत में रोष उत्पन्न हो गया इसी दौरान पक्का मोर्चा लगा दिया गया और इस सम्बंध में हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर व हेड ऑफिस कुरुक्षेत्र से अधिकारी पहुंचे और इन्होंने संगत को आश्वासन देखकर मोर्चा स्थगित कर दिया गया था। और उन्होंने 10 दिन का समय मांगा गया था।
इसी मांग को स्वीकार करते हुए आज दोबारा गुरुद्वारा साहिब की इमारत का कार्य हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बलदेव सिंह रहनवाली व मलिक सिंह कंग एवं गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा किशन सिंह द्वारा अरदास करके कार्य शुरू किया गया। और उन्होंने कहा जल्दी ही टॉप फ्लोर की छत डाल दी जाएगी। और अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो संगत साथ हैं जब तक इस इमारत का कार्य पूरा नहीं होता तब तक यह कार्य रुकने नही देगें।
आज इसी मौके पर गुरुद्वारा साहिब में मैनेजर पद पर वीरेंद्र सिंह मडवी ने कार्यभार संभाल लिया। संगत द्वारा सिरपो देकर स्वागत किया गया। इस गुरद्वारा साहिब में क्लर्क के पद पर अम्रतपाल सिंह भी मौजूद थे। इसी दौरान संगत में जरनैल सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह, फतेह सिंह, नछत्तर सिंह, गुरचरन सिंह, रूप सिंह, शेर सिंह,ठेकेदार भोला सिंह, पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह,मिठू सिंह,जगरूप सिंह, दर्शन सिंह, कुलविंदर सिंह, मौजूद रहे।