Fatehabad News : बजट के अभाव में शहर की मुख्य खस्ताहाल सड़क का निर्माण अटका

0
171
बजट के अभाव में शहर की मुख्य खस्ताहाल सड़क का निर्माण अटका
बजट के अभाव में शहर की मुख्य खस्ताहाल सड़क का निर्माण अटका

(Fatehabad News) जाखल। बस स्टैंड से पंजाब की तरफ़ जाने वाले रोड पर जगह-जगह पड़े गड्ढों से सड़क की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि यहां से वाहन लेकर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके चलते बुधवार सुबह चारा लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया सड़क पर बने बड़े गड्ढे में फंस गया।

इससे ट्राली सड़क पर पलट गई और ट्राली में भरा चारा सड़क पर बिखर गया। इस हादसे से हालांकि जानी नुकसान से गनीमत रहीं, जबकि चारा सड़क पर बिखर जाने से सड़क पर आवाजाही बाधित हो गईं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उक्त मुख्य सड़क पिछले करीब चार वर्षों से बदहाल स्थिति में है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सीवर व पाइपलाइन डालने के लिए सड़क को उखाड़ा गया था।

सड़क की बदहाल स्थिति से आएं दिन हादसों का शिकार हो रहें वाहन चालक

जिसके बाद पाइप लाइन बिछाकर मिट्टी डालकर इसे यूं ही छोड़ दिया है। स्थानीय दुकानदारों की ओर से बार-बार नगरपालिका के अधिकारियों को शिकायत किए जाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

सड़क की दुर्दशा के चलते यहां पर आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहें है। सड़क के निर्माण को लेकर नपा द्वारा कोई सुध न लेने पर दुकानदारों द्वारा रोष जताया गया है। उन्होंने सड़क के पुननिर्माण को लेकर जल्द से जल्द बजट जारी करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को इससे परेशानी न झेलनी पड़े। विदित है कि उक्त मार्ग शहर के बस स्टैंड से होकर पंजाब व हरियाणा सीमाओं में प्रवेश करता है। ऐसे में इस सड़क पर दिन रात छोटे बड़े वाहनों की अधिक आवाजाही रहती है।

दुकानदार रविंद्र सिंह, सुभाष, रितेश, सोनू, सतगुरु, मिट्ठू, संदीप, रमेश ने कहा कि ये हरियाणा, पंजाब को जोड़ने वाला अति व्यस्ततम मार्ग है। इसके साथ ही यहां सड़क पर शहर का प्रमुख शिक्षण संस्थान, स्कूल, निजी अस्पताल, लैब सहित कई बाइक एजेंसी भी स्थापित है। ऐसे में सड़क की बदहाल स्थिति से लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कई बार प्रशासन को लिखित ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी करवाया गया है,

परंतु अभी तक सिवाए आश्वासन के धरातल पर इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है, जबकि शहर की अधिकतर गलियों का पुननिर्माण किया जा चुका है। मगर यहां की स्थिति पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का जल्द समाधान ना हुआ तो आगामी दिनों में उनके द्वारा नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

क्या कहते है अधिकारी

इस सड़क के पुननिर्माण के लिए सरकार से बजट की मांग की गई है। सड़क के निर्माण कार्य को लेकर 23 लाख रुपए राशि का एस्टीमेट फाइल तैयार है। जैसे ही सरकार की तरफ से बजट आता है तो प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क के निर्माण का टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
रविकांत, जेई नगरपालिका जाखल

यह भी पढ़ें: Realme GT 6 5G फोन पर 6000 रुपये की बचत करें Realme Days Sale

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : कीड़े और सुंडी के कारण 8 एकड़ भूमि में खराब हुई फसल, हल चलाकर किया नष्ट