कांग्रेस की घोषणा: बुजुर्गों को मिलेंगे हर रोज 200 रुपये

0
359
Congress's announcement
Congress's announcement

आज समाज डिजिटल, Fatehabad News : आज फतेहाबाद में कांग्रेस की ओर से विपक्ष आपके के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस की ओर से कई बड़े एलान किए गए। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे। इसका मतलब हर रोज 200 का एक नोट बुजुर्गों को मिलेगा, जिससे कि वे सुख-चैन की रोटी खा सकें।

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

भाजपा-जजपा पर जमकर बरसे हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विकास, शिक्षा, रोजगार में प्रदेश बुरी तरह पिछड़ गया है। स्कूलों में मास्टर में नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं और आॅफिसों में कर्मचारी नहीं। जिन बच्चों को पढ़ाना चाहिए वो नशा कर रहे हैं। रोज हत्या, लूट और डकैती की वारदात हो रही हैं। कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। रोजाना नए-नए घोटाला सामने आ रहे हैं और प्रदेश कर्ज में डूब गया है।

रैली को सफल बता गए पूर्व सीएम

रैली फतेहाबाद स्थित नई सब्जी मंडी में सुबह 11 बजे शुरू हुई। रैली में पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, कैप्टन अजय यादव भी मौजूद थे। भूपेंद्र हुड्डा बोले कि हमने फतेहाबाद में रैली रखी तो सब पार्टियों ने रैली रख ली। उन्होंने कहा कि हमने 29 मई की तारीख रखी तो इनके चूहे दौड़ने लग गए। सीएम का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक ने सिरसा में रख ली और एक ने टोहाना में रख ली, लेकिन टोहाना वाला कैंसल कर गया। कुरुक्षेत्र और सिरसा वाली रैली इससे आधी ही रही। ये साफ दर्शाता है कि आने वाला समय कांग्रेस के साथ रहेगा

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा देने उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब