Fatehabad News : हर साल की तरह कांग्रेस नेता बलवान सिंह ने भाजपा नेता राखी मक्कड़ से बंधवाई राखी

0
116
Congress leader Balwan Singh got Rakhi tied by BJP leader Rakhi Makkar
भाजपा नेता राखी मक्कड़ से राखी बंधवाकर आशीर्वाद देते पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। राजनीतिक तौर पर भले ही कुछ नेता एक-दूसरे के विरोधी हो, लेकिन सामाजिक तौर पर ऐसे नेता अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे है। फतेहाबाद के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया पिछले कई सालों से भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रही राखी मक्कड़ से रक्षाबंधन पर राखी बंधवाकर भाईचारे की मिसाल कायम कर रहे हैं। सोमवार को भी रक्षाबंधन पर पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया राखी मक्कड़ के आवास पर पहुंचे और उनसे राखी बंधवाकर अपनी छोटी बहन को आशीर्वाद देते हुए उसकी रक्षा का संकल्प लिया। राखी मक्कड़ ने भी पूर्व विधायक की कलाई पर राखी की डोर बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जोकि न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है वहीं समाज में धर्म और जाति की दीवारों को भी तोड़ता है। ऐसे त्यौहार हमारे समाज में सद्भावना और आपसी प्रेम का संदेश फैलाते हैं। राखी मक्कड़ ने पूर्व विधायक को राखी बांधते हुए कहा कि हर साल यह अनोखा बंधन समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन जाता है। अपने बड़े भाई के रूप में बलवान सिंह दौलतपुरिया को रक्षाबंधन की डोर बांधकर उन्हें जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता।