Fatehabad News : कांग्रेस ने दलित समाज को किया अपमानित, वोट की चोट से जवाब देगी जनता : सुनैना चौटाला

0
153
Congress insulted the Dalit community, the public will respond with their votes: Sunaina Chautala
गांव गिलांखेड़ा में हाथ उठाकर इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला को समर्थन की घोषणा करते ग्रामवासी।
  • अल्फा सिटी में सुनैना चौटाला को पहनाई पगड़ी, गिलांखेड़ा में इनेलो प्रत्याशी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा से इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी सुनैना चौटाला ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी बढ़त बनाती नजर आ रही है। खासकर फतेहाबाद क्षेत्र की महिलाएं सुनैना चौटाला से काफी प्रभावित नजर आ रही है और स्वयं उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। इनेलो प्रत्याशी के सम्मान में अल्फा सिटी फतेहाबाद की महिलाओं द्वारा विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

अल्फा सिटी के लोगों द्वारा सुनैना चौटाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया

अलफा सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची सुनैना चौटाला का महिलाओं ने जहां भव्य स्वागत किया वहीं बुजुर्गों ने भी उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। अल्फा सिटी के लोगों द्वारा सुनैना चौटाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और चुनावों में खुलकर समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से एक-एक वोटर 5 अक्टूबर को इनेलो के सामने वाला बटन दबाकर सुनैना चौटाला की जीत को सुनिश्चित करने का काम करेगा।

फतेहाबाद विधानसभा से इनेलो रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही

शहरी क्षेत्र के अलावा गांव गिलांखेड़ा में भी सुनैना चौटाला के स्वागत में उमड़े जनसैलाब ने इनेलो प्रत्याशी की स्थिति को मजबूत किया। गांव में हुए एतिहासिक कार्यक्रम में पूरा क्षेत्र इनेलोमय नजर आया और लोगों में भाजपा और कांग्रेस के प्रति भारी नाराजगी दिखी। ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत से गद्गद सुनैना चौटाला ने कहा कि जनता का यह उत्साह साबित करता है कि फतेहाबाद विधानसभा से इनेलो रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और उसके बाद आई भाजपा ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की जमकर अनदेखी की।

यहां के लोग जहां एक तरफ भ्रष्टाचारी नेता से खफा है वहीं दूसरी ओर मौकापरस्त उम्मीदवार को लोग सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज को कुचलने का काम किया है। कुमारी सैलजा जैसी नेता को साइड लाइन कर कांग्रेस ने दलित समाज को अपमानित करने का काम किया है जबकि इनेलो और बसपा दोनों ही पार्टियों ने दलित समाज को सम्मान देने और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। दलित समाज कांग्रेस द्वारा किए गए अपमान का बदल वोट की ताकत से लेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अजीत गिलांखेड़ा, हलका प्रधान जगदीश जैलदार, शहरी प्रधान रमेश अरोड़ा, लीगल सैल जिला प्रधान राजेश शर्मा एडवोकेट, इनेलो प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, सुमनलता सिवाच, दलीप कथूरिया, विनोद मुंजाल, कंवलजीत बिट्टा, डॉ. दुर्गा सोनी, भागीराम सोनी, संतोष माचरा, बलबीर कायत, प्रदीप झाझड़ा, राजेन्द्र ढाका, उन्नत बैनीवाल, अमन शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : दीपेन्द्र हुड्डा 24 को भिरड़ाना में जनसभा को करेंगे संबोधित, कार्यकर्ताओं में उत्साह : सुभाष खिलेरी