रविंद्र, Fatehabad News:
केंद्र में भाजपा सरकार के गांधी परिवार को ईडी के माध्यम से परेशान किये जाने के विरोध में कांग्रेस जिला कमेटी फतेहाबाद ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया। स्थानीय लाल बत्ती चौक पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट हुए तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विधायक ने भी लिया प्रदर्शन में भाग
इस रोष प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी और डबवाली के विधायक अमित सिहाग भी विशेष रूप से पहुंचे। कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए अमित सिहाग ने कहा कि भाजपा सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। सत्ता के नशे में चूर भाजपा अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले को ईडी, सीबीआई, पुलिस का डर दिखाकर चुप करवाने की औच्छी राजनीति कर रही है, लेकिन यह भूल रही है कि सच को ना दबाया जा सकता है और ना ही मिटाया जा सकता है। ईडी के माध्यम से सोनिया गांधी व उनके परिवार को बेवजह परेशान करने की ओच्छी राजनीति जो भाजपा सरकार कर रही है, उसका खामियाजा भाजपा को जरूर भुगतना पड़ेगा।
भाजपा सरकार की नीतियों पर जताया रोष
उन्होंने कहा कि देशभर के कांग्रेस कार्यकतार्ओं में बीजेपी सरकार की इस नीति के प्रति कड़ा रोष है। यदि भाजपा ने गांधी परिवार को परेशान करना नहीं छोड़ा तो देशभर में कांग्रेस एक बड़ा आन्दोलन कर भाजपा सरकार की जड़े हिलाकर रख देगी। श्री सिहाग ने कहा कि आज प्रदेश में प्रदेश में महाजंगलराज व्याप्त है। विधायकों को धमकी दी जा रही हैं। बीते कुछ दिनों में ही प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। आज ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। आज जनता की नजरों में यह सरकार विश्वास खो चुकी है।
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जिला कॉर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, मुखत्यार सिंह सदर, गोपाल चौधरी, कृष्णा पूनियां, संतलाल जांगू, आनन्दवीर सिंह गिल्लांखेड़ा, रमेश डांगरा, कृपाराम, भीम नारंग, नरेश सोनी, चन्द्रभान पोटलिया, साहबराम, शंटी कुमार, पूनम रत्ती, राजेन्द्र खरेरा, प्रिंस शर्मा, अमित पूनियां, मंगतलालवास मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत