Fatehabad News : बीएड कॉलेज में रक्षाबंधन पर प्रतियोगिता, कुमकुम ने पाया पहला स्थान

0
133
Competition on Rakshabandhan in B.Ed. College, Kumkum got first place
एमएम शिक्षण महाविद्यालय में रक्षाबंधन पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते प्राचार्या।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। इस उपक्ष्य में आज कॉलेज में राखी व कार्ड बनाओ प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया जिसमें बहनों ने अपने भाइयों के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड व राखियां बनाकर अपने हूनर को प्रदर्शित किया। यह प्रतियोगिता फाइन आर्ट क्लब की प्रभारी अमनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में करवाई गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनक मेहता ने छात्राओं द्वारा बनाए गए कार्ड्स व राखियां का अवलोकन किया और इनकी जमकर प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता में कुमकुम ने जहां प्रथम स्थान हासिल किया वहीं पूजा ने द्वितीय तथा दीपिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार कविता और अनीशा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सुमन बिश्नोई व डॉ. नरेंद्र कुमार ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक मेहता ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व कहा यह त्यौहार भाई बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाता है।