Fatehabad News : नहर कॉलोनी में दूषित पानी के सप्लाई को लेकर कॉलोनी वासियों ने किया रोष प्रदर्शन

0
201
Colony residents protest against supply of contaminated water in Canal Colony
रोष प्रदर्शन करते कॉलोनी वासियों ।

(Fatehabad News) रतिया। शहर की नहर कॉलोनी में दूषित पानी के सप्लाई होने की बात को लेकर कॉलोनी वासियों ने रोष प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि सीवरेज का पानी, पीने की पानी पाइप में मिल जाने से अनेक घरों के दर्जनों लोग बीमार हो रहे है और उन्हें उल्टी दस्त की समस्या हो रही है।

कॉलोनी वासियों ने कहा अगर शीघ्र उनकी समस्या हल न हुई तो वह सरकार व उच्चाधिकारियों का घेराव करेंगे।जब इस बारे में जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमन कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कॉलोनी में क्लोरीन युक्त पानी सप्लाई हो रही है, फिर भी कॉलोनी में जाकर पीने के पानी की व्यवस्था को देखेंगे।