Fatehabad News :गुरूदक्ष जयंती समारोह में कुम्हार समाज की मांगों को पूरा करने की घोषणा करे सीएम : मुकेश प्रजापति

0
288
CM should announce to fulfill the demands of Kumhar community in Gurudaksh Jayanti celebration: Mukesh Prajapati
(Fatehabad News) फतेहाबाद। युवा कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति ने भाजपा सरकार से कुम्हार समाज की दशकों पुरानी मांगों को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार गुरू दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती मना रही है वहीं दूसरी ओर समाज के दशकों से लंबित पड़ी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि गुरू दक्ष जयंती समारोह में सीएम समाज की मांगों को पूरा करने की घोषणा कर अपना बडप्पन दिखाए ताकि समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। यहां जारी ब्यान में कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार 20 जुलाई को हिसार में गुरू दक्ष महाराज की जयंती मना रही है।
उन्होंने मांग की कि इस कार्यक्रम में सीएम समाज की मुख्य मांगों जैसे हरियाणा माटी कला बोर्ड को संवैधानिक दर्जा देते हुए नियमित करने और इसके अलावा पर्याप्त सालाना बजट का प्रावधान करने की घोषणा करे ताकि मिट्टी काक ाम करने वाले कुम्हार/प्रजापति समाज का विकास व उत्थान हो सके। इसके अलावा प्रजापति समाज से सम्बंधित सभी समस्याओं का निपटारा हरियाणा माटी कला बोर्ड द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन बेचने के लिए समाज के जरूरतमंद लोगों को शहर में एक निश्चित जगह उपलब्ध करवाई जाए। परिवार को कम से एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस सरकार द्वारा दिया जाए ताकि किसी भी दुर्घटना का शिकार होने पर परिवार को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके। इसके अलावा समाज के लोगों को सरकार द्वारा लोन की सुविधा दी जाए ताकि वह अपना कारोबार अच्छे तरीके से चला सके और परिवार का पेट पाल सके। इसके अलावा उन्होंने गांवों में दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन को वापस दिलवाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि समाज की यह मांगे हरियाणा सरकार लेवल की है और सरकार चाहे तो इन्हें जल्द पूरा भी कर सकती है। ऐसे में समाज चाहता है कि सीएम उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए हिसार में होने वाले कार्यक्रमों में इन्हें पूरा करने की घोषणा करें।