Fatehabad News : नेहरू युवा केंद्र के एनवाईवी के द्वारा भोडिया खेड़ा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
123
Cleanliness drive conducted by NYV of Nehru Yuva Kendra in Bhodia Kheda
स्वच्छता अभियान के तहत गांव भोडिया खेड़ा में श्रमदान करते नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविंदर कुमार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा थीम के अनुसार गांव भोडिया खेड़ा में रामदेव मंदिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में पड़े कूड़े कचरे को उठाकर उन्हें कूड़े दान में डाल कर लोगों को कूड़े दान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

स्वयंसेवकों ने नागरिकों को सफाई के महत्व बारे प्रेरित किया

कार्यक्रम में रविंद्र कुमार व अन्य सभी युवा सदस्य मिलकर लोगों को सफाई के बारे में बताया व लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने नागरिकों को सफाई के महत्व बारे प्रेरित किया। लोगों को बताया कि किस प्रकार आस-पास पड़े कूड़े-कचरे के कारण वातावरण दूषित होता है और उनके कारण हवा में जो बेक्टिरिया पैदा होते है वो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।\

उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर युवाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों और अन्य युवाओं ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की और देश को साफ रखने की शपथ ली।

 

 

ये भी पढ़ें : Assembly Election : बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का किया द्वितीय रेंडमाइजेशन