Fatehabad News :  भारी बरसात के कारण शहर हुआ जलमग्न,प्रशासन के दावों की खुली पोल”

0
111
City submerged due to heavy rains, administration's claims exposed.
भारी बरसात के कारण शहर हुआ जलमग्न।

(Fatehabad News) रतिया। क्षेत्र में आई जोरदार बरसात से बेशक तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है,लेकिन बरसात के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। अनाजमंंडी, टोहाना रोड,गौशाला रोड़, फतेहाबाद रोड,सरदूलगढ़ कैंचियां,तहसील परिसर के पास,भगत सिंह चौक सहित कई कालोनियों की गलियों में पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह हुए जलभराव ने नगरपालिका के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

नाजर सिंह, प्रेम कुमार,विनोद जैन,अशोक कुमार,जितेंद्र कुमार,भीम कुमार,हेमराज आदि ने बताया कि गर्मी सीजन की पहली जोरदार बरसात से आमजन को पिछले लंबे समय से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन साथ ही शहर में बरसाती पानी जमा होने से यह बरसात आमजन के लिए आफत बन गई है। लोगों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन को बरसात के सीजन से पहले निकासी नालों की सफाई करवा कर निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करवाना चाहिए ताकि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि आज हुई बरसात से ही जगह-जगह पर पानी जमा हो गया है। सबसे अधिक परेशानी अनाजमंडी के गेट के सामने पानी जमा होने से लोगों को उठानी पड़ रही है।

जब भी बरसात होती है तो मंडी के गेट के सामने पानी जमा हो जाता है। इससे जहां मंडी में आने वाले लोगों को परेशानी होती है वहीं पास में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में आने-जाने लोगों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। हालांकि लोगों ने अनेक बार प्रशासनिक अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से समस्या का हल करने की मांग की है।