Fatehabad News : सूक्ष्म क्रियाएं करवाकर नागरिकों को किया सूर्य नमस्कार के प्रति जागरूक

0
91
सूक्ष्म क्रियाएं करवाकर नागरिकों को किया सूर्य नमस्कार के प्रति जागरूक
सूक्ष्म क्रियाएं करवाकर नागरिकों को किया सूर्य नमस्कार के प्रति जागरूक

(Fatehabad News) फतेहाबाद। आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान से जिले में सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आयुष विभाग के सभी योग सहायकों द्वारा विभिन्न गांव में कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों को योग अपनाने के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों की विशेष कर शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रहेगी। आयुष विभाग की योग विशेषज्ञ अंबिका पांटा ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रोटोकॉल 45 मिनट का रहेगा जिसमें शुरुआत में ऋषि संस्कृति, कृषि संस्कृति, स्वामी विवेकानंद, महर्षि दयानंद सरस्वती व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान पर चर्चा होगी।

उसके उपरांत सूक्ष्म क्रियाएं करवाई जाएगी और सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा। इस साल विभाग द्वारा जिले को एक लाख पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है जिसे पूरे करने के लिए प्रत्येक गांव में प्रत्येक विद्यालय व अन्य संस्थाओं में यह कार्यक्रम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संविधान हमें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की देता है स्वतंत्रता : डीसी

यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट