(Fatehabad News) रतिया। अतिरिक्त उपायुक्त और स्वीप के नोडल अधिकारी राहुल मोदी के दिशा निर्देशानुसार नागपुर ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवक केसर सिंह और अमरजीत के द्वारा गांव बनावाली सौतर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को शपथ दिलाई कि वे 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव में निस्वार्थ भाव से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके साथ ही अन्य नागरिकों को भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवक ने स्वीप के तहत चलाया मतदान जागरूकता कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि सरकार चुनने में महिला वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। महिलाओं का यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने भविष्य के हित के लिए सरकार चुनकर व 100 प्रतिशत मतदान कर अपना कर्तव्य निभाए। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने आस पास रहने वाले लोगों को मतदान के लिए जागरूक करे क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट अत्यंत कीमती है। इसलिए सभी नागरिक मतदान करने मतदान केंद्र पर जरूर जाये और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए चुनाव आयोग द्वारा उनके घर पर ही उनका मतदान कराने की मुहिम चलाई जा रही है ताकि कोई व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे।