Fatehabad News : आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का वजन व हाइट अवश्य जांच कराये: कर्मजीत कौर

0
167
Children's weight and height must be checked at Anganwadi Centre: Karmjit Kaur
  • पोषण माह अभियान के अंतर्गत गांव हिम्मत पूरा में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जागरूक
(Fatehabad News) टोहाना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपरवाइजर कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में गांव हिम्मत पूरा में पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सही आहार लेने के लिए जागरूक किया गया।
सुपरवाइजर कर्मजीत कौर व पोषण सहायक बेंअत कौर ने बताया कि हर साल सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। महिलाओं को पोषण आहार बारे जागरूक करते हुए बताया कि गर्भावस्था के दौरान खान-पान का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान अगर सही पोषक तत्वों से युक्त भोजन लिया जाए तो शिशु भी स्वस्थ पैदा होता है। पौष्टिक आहार स्वस्थ जीवन की एक महत्वपूर्ण आधारशिला है इसलिए शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन में उचित मात्रा में आवश्यक पोषक तत्व शामिल होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्र पर हर महीने अपने बच्चों का वजन व हाइट जरूर चेक करवाना चाहिए। आयु के अनुसार बच्चों में वजन व हाइट बढ़ना बहुत जरूरी है। महिलाओं को सही पौष्टिक आहार बारे जागरूक करने के लिए रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। रेसिपी प्रतियोगिता में बीरमती प्रथम, इन्द्रपाल दूसरे, सुमन व पवनदीप संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं को सही पौष्टिक आहार लेने की शपथ भी दिलाई गई।