• परिषद चंडीगढ़ की उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष मनदीप कौर के निर्देशन में राज्य स्तरीय बाल दिवस-2024 प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर सफल समापन हुआ। हरियाणा बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम में ज्योति प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि लडक़ों के साथ-साथ लड़कियों ने भी भाग लेकर जिला का नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया

मंगलवार को को चौथे ग्रुप में एकल गायन, देशभक्ति समूह गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और वन एक्ट प्ले/थिएटर प्ले का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले विजेता बच्चों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी भाग दिलवाया जाएगा। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका जतिन आहुजा, राजेन्द्र वर्मा, सावन कुमार, कुलदीप अटवाल, नरेश कुमार और प्रियंका ने निभाई। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी मंडल हिसार कमलेश चाहर, कार्यक्रम अधिकारी सुखजिंद्र सिंह, वरिष्ठ आजीवन सदस्य हरबंस लाल सेठी, ईश्वर देवी सेठी, अमर मोंगा आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने लोगों तक न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शुरू की पहल