Fatehabad News : कहीं संतान या प्रजा विलासी प्रमादी न हो जाए: स्वामी दिव्यानंद जी

0
98
कहीं संतान या प्रजा विलासी प्रमादी न हो जाए: स्वामी दिव्यानंद जी
कहीं संतान या प्रजा विलासी प्रमादी न हो जाए: स्वामी दिव्यानंद जी
  • स्वयं प्रभु राम हनुमान कथा सुनना सुनाना चाहते हैं ताकि प्रजा गुण संपन्न हो

(Fatehabad News) फतेहाबाद। श्री रघुनाथ मंदिर फतेहाबाद में आयोजित हनुमान कथा में पूज्य गुरूदेव डॉ.स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग किसी भी रूप में सुनें किंतु केवल कानों से नहीं। इसके द्वारा अपने मन को पढ़ें, धीरे-धीरे जीवन को पढ़ें। श्री हनुमान जी जैसा चरित्र तो विशेष रूप से स्वाध्याय योग्य है। हनुमान तो महावीर हैं, कुमति निवारक हैं, उनके संग में रहने वाला स्वयं सुमति से भर जाता है।

पिता पुत्र को और राजा प्रजा को केवल सुख सुविधा ही नहीं अच्छे संस्कार-सद्गुण भी दे

वे ऐसे महावीर नहीं जो केवल दूसरों को ही परास्त करते हैं, वे आत्म विजयी हैं, वे इंद्रियों के गुलाम नहीं, आज का वातावरण इसीलिए तो बिगड़ा है, क्योंकि हम मन के गुलाम हैं? जानते समझते हुए भी मन ने जो चाहा, वह करने को मजबूर हो जाते हैं। न खाने लायक खाए जा रहे, अमर्यादित जीवन जीने को मजबूर हुए पड़े हैं। इन्हें केवल अखाड़े के पहलवान के रूप में ही कोई देवता न मान ले। काशी जी में तो विद्यार्थियों के लिए हनुमान आराधना अनिवार्य है अन्यथा पढ़ी सुनी विद्या स्थिर ही नहीं रह पाती। यदि जीवन का उत्थान करना है, स्वयं परिवार समाज और राष्ट्र का भी कल्याण करना है तो हनुमान जी को साथ रखें।

संस्कार संपन्न हाथों में संपत्ति का विकास होता है, अन्यथा विनाश

संसार का उच्चतम व्यक्तित्व प्रभु श्रीराम भी यदि उनकी स्तुति कर रहे हैं तो कोई कारण तो होंगे? इसलिए मुड़े श्री हनुमान जी की और कल्याण करें स्वयं का। तभी तो राम हनुमान के चरित्र स्वयं भी सुनना चाहते हैं और पूजा को भी सुनाना चाहते हैं। प्रजा सद्गुणी होगी तो सुविधाओं का सदुपयोग करेगी। इस अवसर पर आज सरबत दा भला संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को मासिक पेंशन के चेक बांटे गए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जिला महामंत्री अशोक जाखड़, जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, मंदिर सभा कमेटी प्रधान एवं भाजपा नेता टेकचंद मिढ़ा, बनवारी लाल गहलोत, इंद्रसेन बतरा, नरेश सरदाना, तरुण बजाज किट्टू, विनोद अरोड़ा, टीडी मेहता, राजीव बतरा, प्रेम कुमार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित