(Fatehabad News) फतेहाबाद। सतीश कॉलोनी स्थित अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को मनोरंजन करवाने हेतु पंजाब के बठिंडा स्थित फन जोन में भ्रमण किया। इस भ्रमण टूर पर जाने वाले बच्चों में स्कूल के प्राईमरी विंग के कक्षा एक से पांच तक के बच्चे शामिल थे। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य उमंग कक्कड़ बठिंडा स्थित इस फन जोन में बच्चों ने खूब मस्ती की तथा विभिन्न प्रकार की नई – नई गेम्स का आनंद लिया।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले बच्चों ने ट्रैम्पोलिन के स्प्रिंग बोर्ड पर कलाबाजियों का आनंद लिया तथा इसके बाद बंपर कार , ज़ीरो ग्रेविटी स्लाइड्स , 6 सीटर वी. आर. एडवेंचर ( वर्चुअल रिएलिटी गेम्स ) , किड्स किंगडम रोल ग्लाइडर के मजे लिए। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों के लिए स्नेक्स व लंच का भी प्रबंध किया गया था। बच्चे इस भ्रमण पर बेहद खुश दिखाई दिए तथा उन्होंने स्कूल में आकर अपने इस नए तरह के अनुभव को सांझा किया।
स्कूल प्राचार्य उमंग कक्कड़ ने बताया कि शैक्षणिक विकास के लिए बच्चों का मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहना जरूरी है। बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो इसके लिए स्कूल द्वरा जहां विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है वहीं शैक्षिक भ्रमण के लिए भी ले जाया जाता है ताकि बच्चों का सर्वागीण विकास हो। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के भ्रमणों का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों का मनोरंजन हो सके। उन्होंनेकहा कि भविष्य में भी इस तरह के भ्रमणों का आयोजन किया जाता रहेगा।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : इंटर्नशिप के दौरान सह-शैक्षिक गतिविधियों पर बीएड कॉलेज में एक्सटेंशन लेक्चर
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…