(Fatehabad News) फतेहाबाद। हिसार रोड पर पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नन्हें कान्हा, राधा और गोपियों की वेशभूषा में पहुंचे स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय कर दिया वहीं विद्यार्थियों द्वारा भजनों ने ऐसी गंगा बहाई कि हर कोई श्रीकृष्ण भक्ति में लीन दिखा। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नन्हें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण, राधा, गोपियां, सुदामा आदि के किरदार में स्टेज पर उतरकर खूब वाहवाही लूटी।
इसके अलावा कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित पैन्टिंग प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित विभिन्न तरह के पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम को लेकर नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने काफी उत्साह नजर आया। विद्यार्थियों द्वारा रासलीला, कृष्ण-सुदामा मिलन, माखन चोरी आदि से सम्बन्धित जन्माष्टमी की मनमोहक झांकियां सजाई गई। स्कूल प्रधानाचार्य अरूण शर्मा ने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण संसार को प्रेम का संदेश देते हैं और अच्छे कर्म करते रहने की प्रेरणा भी देते हैं। भगवान श्री कृष्ण सदैव सत्य का साथ देने के लिए प्रेरित करते हैं। हमें भी सदैव अच्छे कर्म करते रहना चाहिए और विपरीत परिस्थितियों का सामना मुस्कुराकर करना चाहिए।