(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राहुल नरवाल के कुशल मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया की प्रेरणा में माता मनसा देवी लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकूला में मास दिसंबर, 2023 में प्राथमिक सहायता में लेक्चरर प्रशिक्षण के लिए आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में जिला से तीन रेडक्रॉस आजीवन सदस्य एवं अध्यापक कृष्ण कुक्कड़, अंजु रानी व अनिल इंदल द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मुख्यालय नई दिल्ली से उनके उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि प्राथमिक सहायता जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक सहायता प्रवक्ता बनने के बाद यह सभी प्रवक्ता जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों व विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए चलाई जाने वाली बसों के चालक व परिचालकों को भी प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देंगें। जिससे समय रहते बच्चों व लोगों को प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। अनेक बार किसी भी घायल एवं जरूरतमंद व्यक्ति को मौके पर प्राथमिक सहायता ना मिलने के कारण काफी गंभीर स्थिति बन जाती है। प्राथमिक सहायता से हम किसी भी घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाकर उसकी जान को बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है यमुनानगर में बड़े मार्जन से बनेगा कांग्रेस विधायक : श्याम सुन्दर बतरा
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मुख्यमंत्री ने किया गरीबों को खुशहाल, जनहितैषी नायाब तोहफे देकर किया निहाल
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जताया रोष