(Fatehabad News) फतेहाबाद। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण समापन पर पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम संजय कुमार व आरसेटी निदेशक उम्मेद सिंह ने 32 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना की और कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर समाज का हिस्सा बन सकेंगी। उन्होनें सभी महिलाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और अपनी मेहनत का लोहा मनवाने की सीख दी।

आत्मनिर्भर बनने के लिए लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाने की बेहद सख्त जरुरत

उन्होंने कहा कि महिला वर्ग को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाने की बेहद सख्त जरुरत है एक महिला दो परिवारों की जिंदगी संवारने का कार्य करती है। इस तरह के कैंप महिला वर्ग के अंदर की प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं।

मगर इस प्रतिभा को आगे कायम रखने की जिम्मेदारी स्वयं महिला वर्ग को ही उठानी पड़ेगी और अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आवश्कता अनुसार ऋण के लिए आवेदन करके बैंक द्वरा संचालित मुद्रा योजना व विभिन्न अनुदानित योजनाओ का लाभ उठाये। \

उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने की दिशा में कदम बढ़ाये। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक उम्मेद सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय पटवार भवन में लगाया गया मूल्यांकन शिविर