Fatehabad News : महिला टेलर कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

0
186
Certificates distributed to participants at the end of Mahila Tailor Program
महिला टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अधिकारीगण।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में महिला टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम की सहायक परियोजना अधिकारी गीता यादव व हरियाणा महिला विकास निगम के सहायक सुखदेव सिंह ने 20 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक उम्मेद सिंह भी मौजूद रहे।

प्रतिभागियों को अपना रोजगार शुरु करने के लिए प्रेरित किया

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपना रोजगार शुरु करने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला वर्ग के अंदर की प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक उम्मेद सिंह ने कहा कि आज के हालत में युवक-युवती को अपना जीवन स्तर सुधारने के लिए आत्मनिर्भर होना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विशेषकर महिला वर्ग को अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को पहचानते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए एक लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाने की बेहद सख्त जरूरत है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निशुल्क खाने की सुविधा दी जाती है, वहीं कोर्स के 2 वर्ष उपरांत तक स्वरोजगार शुरु करने के लिए संस्थान से युवाओं को निशुल्क मार्गदर्शन व जरूरत पडऩे पर बैंक द्वारा कार्य के मुताबिक लोन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण युवक-युवतियों को स्वयं का रोजगार शुरु करवा कर आत्मनिर्भर बनाना है यानि वे रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाले बने।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत