Fatehabad News : महिला डाक्टर की हत्या व दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई करे: नेहा मित्तल 

0
82
CBI should investigate the murder and rape case of a female doctor: Neha Mittal
(Fatehabad News) फतेहाबाद। कोलकाता के मेडीकल कालेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी महिला डाक्टर की हत्या एवं दुष्कर्म की घटना के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान, अग्रोहा विकास ट्रस्ट की प्रधान एवं राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति की राष्ट्रीय महासचिव नेहा मित्तल के नेतृत्व में सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े अनेकों महिलाओं, पुरूषों ने गत सांय पपीहा पार्क में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान लोगों ने ‘वी वान्ट जस्टिस’, ‘कातिलों को तुरंत पकड़ों’ आदि के नारे लगाए। इस मौके पर संबोधित करते हुए श्रीमती नेहा मित्तल ने कहा कि इस घटना ने पूरे भारत वासियों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार सीबीआई से जांच करवाए तथा ऐसे कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि कोई भी अपराधी इस तरह का कृत्य करने से पहले 100 बार सोचे। उन्होंने कहा कि वर्क प्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए, इसके लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है। इस मौके पर उनके साथ डा. रमा बंसल, डा. मीनू चौधरी, भारती सचदेवा, नीलम मैहता, एडवोकेट इशिका, अनु गोयल, अन्जू धानी, मोनिका गर्ग, मिनाक्षी जिंदल, ललिता रानी, सरोज रानी, पूजा रानी, नव कल्याण सोसायटी से प्रधान बंटी, सुदर्शन नरूला, उम्मीद संस्था प्रधान संगीता प्रणामी, निशा शर्मा सहित अनेकों महिलाएं एवं पुरूष मौजूद रहे ।