(Fatehabad News) फतेहाबाद। लोकतंत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 85 प्लस बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से वोट डालने की सुविधा दी गई है। जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: टोहाना, फतेहाबाद व रतिया में कुल 869 दिव्यांगों और 85 प्लस बुजुर्गों ने अपने मत का प्रयोग किया है।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में 900 मतदाताओं ने फॉर्म 12 डी भरते हुए घर से वोट डालने की सहमति दी थी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियां बनाकर इन मतदाताओं से घर-घर जाकर पोलिंग करवाई गई है।
कुल 900 मतदाताओं में से 869 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस आयु वर्ग के 202 बुजुर्गों और 61 दिव्यांगों ने घर से वोट डालने की सहमति दी थी। इसकी एवज में 85 प्लस उम्र के 198 बुजुर्गों और 60 दिव्यांगों ने अपने मत का प्रयोग किया है।
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 85 प्लस उम्र के 237 और 71 दिव्यांगों ने घर से वोट डालने की सहमति दी इनमें से 85 प्लस उम्र के 227 बुजुर्गों और 67 दिव्यांगों ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसी प्रकार से रतिया विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस उम्र के 253 बुजुर्गों और 76 दिव्यांगों ने घर से वोट डालने का फॉर्म 12डी भरा, इनमें से 85 प्लस उम्र के 243 बुजुर्गों और 74 दिव्यांगों ने अपने मत का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…