Fatehabad News :भवन एवं श्रमिक संघ आज फतेहाबाद में करेगा प्रदर्शन

0
62
Building and workers union will protest in Fatehabad today
भवन एवं श्रमिक संघ की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। भवन एवं श्रमिक संघ फतेहाबाद द्वारा अपनी मांगों को लेकर 12 अगस्त को फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को जिलेभर से श्रमिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में इकट्ठा होंगे और वहां से रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस जाएंगे। इसके बाद डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। यह निर्णय श्रमिक संघ की बैठक में लिया गया। भवन निर्माण एव श्रमिक संघ फतेहाबाद संबंधित भारतीय मजदूर संघ का तहसील सम्मेलन टोहाना की वाल्मीकि धर्मशाला में सम्पन्न हुआ, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

संघ की टोहाना कार्यकारिणी का हुआ गठन, सूरजभान बने प्रधान

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राममेहर जांगड़ा पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सतवीर शर्मा व जिला मंत्री अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से की। संयोजक सतबीर ढाका, भवन एवं श्रमिक संघ फतेहाबाद के अध्यक्ष महेंद्र व उपाध्यक्ष कविता व रेणुका सहित संैकड़ंो कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया। बैठक में तहसील टोहाना की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी बनाने पर सहमति हुई और संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सूरजभान को प्रधान, कृष्ण कुमार को सचिव, रिंकी को उपप्रधान, राजबीर को कैशियर, मनोज व भतेरी को सहसचिव तथा कृष्ण कुमार टोहाना को सलाहाकार चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष राममेहर जांगड़ा ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मनोज कुमार, बलजीत, सतीश, राजीव, रमन, विकास, दीपक, सुरेश, मीना, अनु, कृष्ण प्रधान, अशोक कुमार, राजबीर सिंह, रोकी, आरके जांगड़ा, नरेश जांगड़ा, सूरजभान सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Ambala News : गांव दुराना में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : रेशनल वर्ल्ड स्कूल में मनाया तीज का त्यौहार

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन