Fatehabad News : रक्तदाताओं को वोट के महत्व के प्रति किया गया जागरूक

0
124
Blood donors were made aware of the importance of voting
स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि।
  • मुस्कान स्कूल में रक्तदान कैंप व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

(Fatehabad News) भट्टू कलां। जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें सरकारी विभागों सहित विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठन भी आगे आकर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में खुशी नई उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा भट्टू मंडी के मुस्कान कान्वेंट स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

5 अक्टूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया

कार्यक्रम में ग्रीन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आशु गोयल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य सतपाल यादव ने विशिष्ट अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्कान कान्वेंट स्कूल के निदेशक विजय गर्ग ने की। रक्तदान शिविर व मतदाता जागरूकता समारोह में सभी को मतदान के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए उन्हें 5 अक्टूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रक्तदाताओ को संबोधित करते हुए आशु गोयल ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है जिसका कोई विकल्प नहीं है। यह एक जरूरतमंद के लिए नया जीवनदान देने का काम है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

प्रशासन द्वारा चलाई गई मुहिम स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र की यही पहचान – शत प्रतिशत हो मतदान

मुस्कान कांवेंट स्कूल प्राचार्य एडवोकेट प्रीति गर्ग ने कहा कि महिलाओं को भी बिना झिझक, डर से ऊपर उठकर रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर में रक्त का सही संचार होता है। खुशी नई उम्मीद संस्था के अध्यक्ष गोपाल बंसल ने कहा कि प्रशासन द्वारा चलाई गई मुहिम स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र की यही पहचान – शत प्रतिशत हो मतदान, को इसके साथ जोड़ा गया है। मतदान लोकतंत्र की मजबूत आधार है और इसकी ताकत है। प्राचार्य सतपाल यादव ने कहा कि 18 वर्ष आयु से ऊपर प्रत्येक स्वस्थ महिला व पुरुष रक्तदान कर सकता है। कैंप में सुनील डेलू, परमानंद गोरछिया, विजय जिंदल, नीरज, अंकित ढांड, पूजा ढाबी, राजबाला सोनी, राकेश गर्ग, अनिल सैन, सचिव नवीन बिंदल, कैशियर संदीप सुडा, डॉ. रामनिवास सोनू, संदीप टाक ढाबी, टोनी गोयल, दीपक गर्ग, मुकेश, बजरंग, सुशील, संदीप, ब्लड बैंक से नर्सिंग अधिकारी अनिता रानी एलटी मनोज, जीडीए तेजा राम, राजा राम सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए आचार संहिता की पालना जरुरी : सामान्य पर्यवेक्षक