• नियमित रक्तदान से हार्ट अटैक और कैंसर का खतरा होता है कम : डॉ. गुरचरण दास

(Fatehabad News) फतेहाबाद। रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। दुर्घटना या सर्जरी जैसे स्थिति में व्यक्ति की जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोगों को ब्लड डोनेट करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनोहर मैमोरियल कॉलेज में एनएसएस ब्वॉयज यूनिट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस ब्वॉयज यूनिट के प्रभारी डॉ. विकेश सेठी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया और कुल 30 यूनिट रक्त डोनेट हुआ। कॉलेज की एनसीसी व यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में नागरिक अस्पताल फतेहाबाद से ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं दी और रक्त संग्रह किया।

ब्लड डोनेशन को लेकर आज भी लोगों के मन कई तरह के भ्रम होते हैं लेकिन रक्तदान के अनेक फायदे

इस रक्तदान शिविर की खास बात यह रही कि इस शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे कॉलेज के समीप जीटी रोड पर सडक़ किनारे झुग्गी बनाकर झाडू बनाने वाली महिला सलामी, नौसर व शहर में गुब्बारे बेचकर अपनी जीवन यापन कर रहे राहुल ने संयुक्त रूप से किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन को लेकर आज भी लोगों के मन कई तरह के भ्रम होते हैं लेकिन रक्तदान के अनेक फायदे हैं। नियमित रक्तदान से हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। रक्तदान करने से रक्त की चिपचिपाहट कम हो जाती है, जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है। शरीर में आयरन का उच्च स्तर कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि आप रक्तदान हेल्दी आयरन लेवल को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे कैंसर के विकास का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान नई ब्लड सेल्स को बनाने में बढ़ावा देता है। डॉ. विकेश सेठी ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक एक स्वस्थ आदमी एक बार में एक पिंट यानि 474 मिलीलीटर या आधा लीटर तक खून दान कर सकता है। आसान भाषा में कहें तो उसके शरीर में उपलब्ध कुल खून का 10 प्रतिशत तक डोनेट किया जा सकता है। अंत में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय गोयल, प्रो. ममता स्वामी, प्रो. विनोद, अनु जिंदल, शालू आहूजा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : बिजली सम्बंधी समस्याओं को लेकर किसान सभा ने किया एसडीओ कार्यालय का घेराव