Fatehabad News : फतेहाबाद ब्लॉक के लिए गांव एमपी रोही में ब्लॉक स्तरीय बागवानी जागरूकता कैंप 24 अक्टूबर को

0
5
Three new dengue patients in Jind, total number reaches 58
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उद्यान विभाग द्वारा किसानों का बागवानी फसलों की तरफ रूझान बढ़ाने के लिये जिला फतेहाबाद के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक ब्लॉक स्तरीय बागवानी जागरूकता कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक किसान बागवानी विभाग की स्कीमों का लाभ प्राप्त कर सके।

इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा मुख्य रूप से नये बागों हेतु 43000 रुपये प्रति एकड़ व एकीकृत सब्जी उत्पादन हेतु 15000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की जा रही है। बागों में मुख्यत अमरूद, सिटरस, आडू, अंजीर, अनार, स्ट्राबेरी के नये बागों के पौधा रोपण पर सहायता प्रदान की जा रही है तथा बांस के सहारे सब्जी की खेती, लॉ टनल व ड्रीप पद्धति पर सब्जी उत्पादन हेतु सहायता दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि फतेहाबाद ब्लॉक में 24 अक्टूबर को गांव एमपी रोही में ब्लॉक स्तरीय बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा।

जिले का कोई भी किसान बागवानी स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिये अपने ब्लॉक के संबंधित उद्यान विकास अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। सभी स्कीमों का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। लाभार्थी को स्कीम का लाभ लेने हेतु होर्टनैट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकरण करते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा के विवरण सहित सभी दस्तावेज उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : जींद में तीन नए डेंगू के मरीज, कुल हुए 58