Fatehabad News : भाजपा की डबल इंजन सरकार क्षेत्रवासियों को उत्तम सड़क यातायात सुविधाएं देने हेतु निरन्तर कार्यरत

0
69
BJP's double engine government is continuously working to provide better road transport facilities to the people of the region
(Fatehabad News)रतिया।    रतिया के विकास को गति प्रदान करते हुए आज रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने गाँव अजीतनगर और गाँव लाम्बा में नारियल फोड़कर लोक निर्माण विभाग के तहत बनने वाली सडकों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया | उन्होंने बताया की बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मन्त्र पर कार्य करती है | गाँव अजीतनगर में   2.77 करोड़ की लागत से अजीतनगर से सहरान तक बनने वाली सड़क, गाँव लाम्बा में गाँव स्कूल ढाणी से गाँव घासवा तक 6करोड़ 19लाख 77 हजार रूपये की लागत से 1.5 km लम्बी सड़क व रंगोई पुल, गाँव लाम्बा से स्कूल ढाणी तक 1करोड़ 63लाख 50 हजार रूपये की लागत से 2.25km लम्बी और गाँव लाम्बा से ककू ढाणी तक 11लाख 91 हजार रूपये की लागत से 1.27 km लम्बी बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करवाया। इसके साथ ही गाँव लाम्बा में बनने वाले रोड़ के बीच में लगे बिजली के खंभों को साइड हटाने के लिए 14.85 लाख रूपये की राशी भी जारी करवाई गई |
विधयाक लक्ष्मण नापा ने कहा कि रतिया हलके के हर गाँव को खुशहाल और समृद्ध बनाना ही उनका लक्ष्य है | हल्के के किसी भी गाँव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी | हल्के के प्रत्येक गाँव के मेरे अपने परिवारजनों की समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता है |
इस दौरान लोक निर्माण विभाग कार्यकारी अभियंता केसी कम्बोज, SDO संदीप सचदेवा, SDO विजय शर्मा, जेइ अंकुर गर्ग,  नागपुर पुलिस चौंकी इंचार्ज हंसराज जी, चैयरमेन ब्लॉक समिति केवल मेहता,नागपुर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, डॉ हरी सिंह, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गुरतेज सिंह, सरपंच अजीतनगर रमेश कम्बोज, पूर्व सरपंच छिन्द्र पाल,  सरपंच मलकीत सिंह, सरपंच सुखराज सिंह, लाम्बा सरपंच गुरदेव सिंह जी, रविन्द्र सिंह लाम्बा,पूर्व सरपंच गाँव लाम्बा सरदार बलदेव सिंह, पूर्व सरपंच धर्मा राम, पूर्व सरपंच  चेयरमैन मार्किट कमेटी जगदीप सिंह, ब्लाक समिति मेम्बर प्रतिनिधि जोगिन्द्र काली,  गुरदीप सिंह, सोहन सिंह, प्रेम सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे