(Fatehabad News) फतेहाबाद। आम आदमी पार्टी के फतेहाबाद से प्रत्याशी रहे युवा किसान नेता कमल बिसला ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में बनी नई सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा सरकार की पूर्व की गलतियों से सबक लेते हुए किसानों को लेकर किए गए अपने वायदों को पूरा करेंगे।
विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर उनका आभार जताते हुए कमल बिसला ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदनें, 500 रुपये में सिलैण्डर देने, सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये देने, आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज देने, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस व डायग्रोसिस मुफ्त करने सहित अनेक लोक लुभावने वायदे किए थे। अब जनता चाहती है कि सरकार बनते ही भाजपा जनता से किए गए अपने वायदों को पूरा करें।
युवा किसान नेता कमल बिसला ने कहा कि आज भी किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। फतेहाबाद व भट्टू की मण्डियों में धान और मूंगफली की फसल की जमकर लूट हो रही है। एमएसपी की बजाय औने-पौने दामों पर किसानों की फसलें खरीदी जा रही है।
डीएपी के लिए अभी से किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। आप नेता ने मांग की कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें और मण्डियों में फसल खरीद के पूरे इंतजाम किए जाए। किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाए। सेम की समस्या से जूझ रहे किसानों को भाजपा सरकार तुरंत राहत प्रदान करें।
यह भी पढ़ें :Fatehabad News : हार से निराश होने की बजाय भविष्य में दोगुनी मेहनत से काम करें कार्यकर्ता : सुनैना चौटाला
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…