Fatehabad News : भाजपा सरकार ने विकास के मामले में रतिया से किया भेदभाव, वोट से बदला लेगी जनता : मास्टर सतबीर भूथन

0
142
BJP government discriminated against Ratia in terms of development, people will take revenge with votes: Master Satbir Bhuthan
(Fatehabad News ) फतेहाबाद।  रतिया विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर भूथन की अगुवाई में शुरू की गई पदयात्रा को गांवों में लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता आज गांव ब्राह्मणवाला, रतनगढ़ और मिराना में पहुंचे और डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया और लोकसभा चुनावों में सिरसा से कुमारी सैलजा को रिकार्ड वोटों से जीत दिलवाने के लिए उनका आभार जताया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतिया विधानसभा से कांग्रेस टिकट के प्रमुख दावेदार मास्टर सतबीर भूथन ने कहा कि उनका राजनीति में आने का एकमात्र मकसद क्षेत्र के लोगों की सेवा करना और विकास के मामले में रतिया को प्रदेशभर में पहले नंबर पर लाना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार के शासनकाल में विकास के मामले में रतिया क्षेत्र से भेदभाव किया गया। यहां के लोगों को न तो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है और न ही शिक्षा। सडक़ों का बुरा हाल है। थोड़ी सी बरसात होते ही गांव व शहर की गलियां व सडक़ें पानी में डूब जाती है। लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय भाजपा के नेता लोगों को बरगलाने में लगे है। भाजपा सरकार से दु:खी जनता लोकसभा चुनावों में अपने इरादे साफ कर चुकी है। विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जागरूक जनता कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाने और भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का काम करेगी। रतिया सहित प्रदेश की सभी ९० विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार भारी वोटों से जीत दर्ज करेंगे और कुमारी सैलजा के नेतृत्व में अगली सरकार कांग्रेस की होगी।