Fatehabad News : भाजपा प्रत्याशी चौधरी दुड़ाराम ने भाजपा को वोट देकर हलके में दूसरी बार कमल खिलाने की अपील की

0
159
https://www.aajsamaaj.com/fatehabad-news-sector-officer-plays-an-important-role-in-elections-sdm-dr-jaiveer-yadav/
  • दुड़ाराम बोले-विधायक रहते बलवान ने एक ईंट लगाई हो तो बता दो, लोग बोले-भाजपा राज में हुए करोड़ों के काम, बिना खर्ची-पर्ची लगी नौकरी
  • जनसंपर्क अभियान के चौथे दिन भाजपा प्रत्याशी का ढींगसरा, किरढ़ान, ढांड, शेखुपुर दड़ौली सहित विभिन्न गांवों में बाइक रैली से हुआ भव्य स्वागत

(Fatehabad News) फतेहाबाद। ग्रामीण जनसंपर्क अभियान के चौथे दिन भाजपा प्रत्याशी चौधरी दुड़ाराम ने गांव ढींगसरा, सिरढान, किरढ़ान, बनावाली, ढांड, शेखुपुर दड़ौली, खाबड़ा, सुलीखेड़ा, बनगांव, बीघड़, ढाणी मियाखां व ढाबी ठोबा में नागरिकों से भाजपा को वोट देकर हलके में दूसरी बार कमल खिलाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम का विभिन्न गांवों के युवाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ भव्य स्वागत किया तथा गांव के गणमान्य लोगों ने फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर दुड़ाराम को जीत का आर्शीवाद दिया।

भाजपा सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की

गांव किरढ़ान में भारी संख्या में उपस्थित युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुड़ाराम ने कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने हलके के हर गांव में लाखों-करोड़ों के विकास कार्य करवाए हैं तथा भाजपा सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनके चलते आज नागरिकों को घर बैठे लाभ मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने ग्रामीणों से पूछा कि बलवान सिंह भी 5 साल हलके के विधायक रहे थे, उन्होंने अपने समय में हलके में विकास के नाम पर एक ईंट भी लगाई हो तो आप बता दे, इस पर ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी की बात पर सहमति जाहिर की तथा बाद में मीडिया से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा राज में गांव में अनेक काम हुए हैं।

फतेहाबाद हलके में विधायक दुड़ाराम व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी मिली है इसलिए आने वाली 5 तारीख को भाजपा को वोट देकर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का काम करेंगे।  भाजपा डेयरी प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजपाल बेनीवाल ने कहा कि फतेहाबाद हलके में विधायक दुड़ाराम व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 सालों में जनकल्याण के अनेक काम किए हैं, आज गरीब आदमी को अपने व अपने परिवार की शिक्षा व स्वास्थ्य की चिंता नहीं है क्योंकि सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक इलाज की सुविधा दी है, युवा मेरिट पर नौकरी लगे हैं, हर साल बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी हो रही है, बेटियों को फ्री शिक्षा व परिवहन की सुविधा दी जा रही है।

बेनीवाल ने कहा कि आज अपना काम करवाने के लिए आम आदमी को किसी चौधरी के पास आने की जरूरत नहीं रही, ऐसी व्यव्स्था भाजपा सरकार ने की है जिससे समाज का हर वर्ग खुश है और फतेहाबाद व प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कमल खिलने जा रहा है।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी इंद्राज मोगा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष संदीप नेहरा, सुमित गोदारा, जसवंत माचरा, सुंदर भदरेजा, जिला महामंत्री अशोक जाखड़, युवा मोर्चा जिलाध्यख राकेश भांभू, रामराज मेहता, सरपंच मेनपाल, सुभाष कस्वां, विनोद, रोशन लाल, रमेश बेनीवाल, अनिल, सरपंच रमेश रामसरा, बलजीत बनावाली, विश्वामित्र मांझू, राकेश मेहूवाला, राजेश मोटयार, राजेंद्र, रोशन, जगदीश, संजय, उदयपाल सहित विभिन्न गांवों के मौजूदा व पूर्व पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला पार्षद, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें :  Fatehabad News : चुनाव में सेक्टर ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका : एसडीएम डॉ. जयवीर यादव