Fatehabad News : राज्य स्तरीय सीएम कप हरियाणा फुटबाॅल खेल में विजेता बनी भूना फुटबाॅल टीम, जीते 2 लाख

0
195
Bhuna football team became the winner in the state level CM Cup Haryana football game, won 2 lakhs

(Fatehabad News ) फतेहाबाद। खेल विभाग द्वारा पंचकूला मंे आयोजित राज्य स्तरीय सीएम कप हरियाणा फुटबाॅल खेल में जिला फतेहाबाद के फुटबाॅल खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों के भूना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जिला खेल अधिकारी विष्णु दास व जिला खेल कार्यालय इंचार्ज राजबाला ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। खेल विभाग द्वारा विजेता टीम को दो लाख रुपये की ईनाम राशि प्रदान की है।

जिला फतेहाबाद फुटबाॅल टीम के इंचार्ज जसमेर क0 फुटबाॅल प्रशिक्षक ने बताया कि खेल विभाग द्वारा पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीएम कप हरियाणा फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में जिला फतेहाबाद की टीम ने भागीदारी करते हुए सेमीफाइनल मंे रेवाड़ी को 2-0 से हराया हुए फाइनल मंे जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मुकाबले मंे जींद की टीम को 4-1 से पराजित किया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय टीम के इंचार्ज जसमेर क0 फुटबाॅल प्रशिक्षक व भूना फुटबाॅल क्लब के सचिव राजेश कुमार को दिया। जिला खेल अधिकारी विष्णु दास व जिला खेल कार्यालय इंचार्ज राजबाला ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला फतेहाबाद में 34 शिक्षण संस्थाओं में खेल नर्सरियों खोली गई है जिसमंे खिलाड़ी प्रतिदिन निशुल्क फुटबाॅल, साईक्लिंग, कुश्ती, फुटबाॅल, आर्चरी, गतका आदि खेलों का अभ्यास करते हैं तथा 16 विभागीय प्रशिक्षक अपने प्रशिक्षण केंद्रों में अभ्यास करवा रहे हैं। विभाग की ओर से इन खिलाड़ियों को छात्रवृति भी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम खिलाड़ियों की कर्मभूमि होती है। जहां से खिलाड़ी फर्श से अर्श तक पहुंचने का मुकाम हासिल करते हैं। इसलिए खिलाड़ियों को हमेशा इस मिट्टी से जुड़कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों की बदौलत युवाओं ने न केवल भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि सरकार ने भी युवाओं को रोजगार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश व प्रदेश के लिए खेलना गर्व की बात है। खिलाड़ी न केवल अपना स्तर खेलों के जरिए ऊपर उठाते हैं बल्कि विदेशी धरती पर जाकर जब मेडल जीतकर लाते हैं, तो भारत का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए सैकड़ों युवाओं ने सरकारी नौकरियां प्राप्त की है। सरकार की खेल नीति को सबसे बेहतर खेल नीति बताते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने पर रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।