(Fatehabad News) रतिया। भारत विकास परिषद् रतिया के सम्मानित सदस्य देहदानी स्वर्गीय नरेश धमीजा की पुण्यतिथि के अवसर पर और संस्कृति सप्ताह के पांचवें दिन परिषद् परिवार द्वारा शहर की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला में गायों के लिए सवामणी लगाई गई और गायों को हरा चारा खिलाया गया। शाखा अध्यक्ष साहिल चिलाना व सचिव गौरव चोपड़ा ने बताया कि परिषद् के सम्मानित सदस्य स्वर्गीय नरेश धमीजा ने समाज की भलाई के लिए देहदान किया था और शाखा रतिया प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कोई न कोई सेवा का कार्य अवश्य करती है। इस अवसर पर स्वर्गीय नरेश धमीजा की धर्मपत्नी नीलम धमीजा, ऋषभ धमीजा, हिना धमीजा, रुहिल धमीजा, पूर्व अध्यक्ष राज कुमार मोंगा, दिव्यांग केंद्र प्रमुख सोहन तनेजा, योग प्रमुख धर्मवीर ललित, प्रेस सचिव सचिन तनेजा, पूर्व कोषाध्यक्ष राम कुमार सचदेवा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल
यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण