Fatehabad News : भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर बिजली निगम कार्यालय में दिया धरना, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन  जाखल

0
146
Bhakiyu staged a sit-in in the electricity corporation office over the electricity problem
(Fatehabad News) फतेहाबाद। भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा जाखल के पदाधिकारियों ने अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाएं जाने की मांग को लेकर जाखल स्थित विद्युत निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसे लेकर उन्होंने जाखल विद्युत निगम के एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारी संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि खंड के गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए लगें ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते आए दिन खराब हो जाते है।
इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लंबे समय से ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग उठाई जा रही है। खंड स्तरीय गांवों के कई किसानों द्वारा वर्ष 2018 में बिजली लोड़ बढ़वाने के लिए ट्रांसफार्मर देने के लिए आवदेन दिए थे, परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईं है। इसे लेकर उन्होंने गांवों में जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खंड के जिन किसानों की तेल, तार सहित अन्य सामान को लेकर आवेदन आएं हुए है, उन्हें तत्काल विद्युत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है। किसानों की इन मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि जल्द किसानों की मांगें पूरी न हुई तो संगठन आने वाले दिनों में आंदोलन को लेकर बड़ा निर्णय लेने को मजबूर होगा।