(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव-गांव भजन पार्टियों द्वारा सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उपायुक्त राहुल नरवाल के मार्ग दर्शन में मंगलवार को अजय सिंह लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव चपलामोरी, बलराज सिंह लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव कन्हड़ी, जय सिंह लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव चिंदड़, महाबीर लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव बैजलपुर तथा बुट्टा राम लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा नकटा में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।

विशेष प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टियों द्वारा बताया गया कि सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान डीसी व संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की अधिकतर शिकायतों का समाधान मौके पर किया जा रहा है। कलाकारों ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं का निपटारा जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से करवाए। इसके साथ ही वृद्धावस्था पैंशन योजना, परिवार पहचान पत्र, जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में लोक गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

10 जुलाई को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम

विशेष प्रचार अभियान के तहत अजय सिंह लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव ढाणी मियाखां, बलराज सिंह लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव समैण, जय सिंह लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव खारा खेड़ी, महाबीर लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा गांव दहमन तथा बुट्टा राम लीडर भजन पार्टी एंड टीम द्वारा खुनन में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिंदल ने रादौर में 108 फुट का तिरंगा लगाने के दिए निर्देश

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विधायक रेनूबाला ने दर्जन भर गांवो का दौरा कार्यकर्ताओं का जताया आभार

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : व्यायामशाला में जाकर नशे को लेकर युवाओं को किया जागरूक : मदन चौहान