(Fatehabad News) जाखल। पिछले काफी समय से दुकानों व वाहनों से बैटरी चोरी होने की घटना को लेकर अब पर्दाफाश हो गया। बैटरी चुराने वाला शख्स जाखल की ही एक दुकान पर बैटरी बेच रहा था। रविवार देर शाम दुकानदारों ने अज्ञात चोर द्वारा बेचीं गई बैटरियां शहर के एक दूकानदार के पास से पहचान ली और मौके से आरोपी चोर को भी काबू कर लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जाखल के यादव बैटरी शॉप के संचालक कमल यादव ने बताया कि उसकी दुकान से लगातार बैटरियां चोरी हो रही थी।
इसी तरह अन्य दुकानदारों व किसानों के ट्रैक्टरों से भी बैटरियां गायब हो रही थी। दो दिन पहले दुकान के बाहर पड़े दो जनरेटरों से नई बैटरी फिर गायब हो गई, जिसकी पड़ताल वे करवा रहे थे। उधर सर्वजीत की दुकान से भी बैटरी चोरी हुई तो वह जाखल की सभी दुकानों पर खोजबीन में जुट गया। जब वह चंडीगढ़ रोड पर ढाबे की जगह पर बनी एक बेनाम दुकान में गया तो वहां उसे अपनी बैटरी पड़ी मिल गई, साथ ही बैटरी बेचने आया युवक भी पकड़ लिया। जिसके बाद सभी दुकानदारों को सूचित किया गया।
दुकानदार वहां पहुंचे और उनमें से कुछेक ने हाल ही में चोरी हुई अपनी बैटरियां पहचान ली, जिसके बाद पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदारों ने बताया कि युवक ने कबूल किया है कि वह इसी तरह से बैटरी बेचता आया है। दुकानदारों ने ढाबे की जगह दुकान चला रहे शख्स से भी पूछा तो उसने बताया कि वह 2 हजार रुपये में बैटरी खरीद रहा था। वही इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
क्या कहते है थाना प्रभारी
लोगो की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। जल्द ही एनी आरोपियों को भी पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।
जसवंत सिंह, थाना प्रभारी जाखल
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : अधिकारी ने जाखल पहुंच कर खरीद केंद्रों का लिया जायजा