(Fatehabad News) फतेहाबाद। टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन फतेहाबाद द्वारा सीनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बाल भारती इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले के विभिन्न स्कूलों और क्रिकेट अकैडमियों से टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर स्कूल के निदेशक सर्वजीत सिंह तथा टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन फतेहाबाद के प्रधान चन्द्रकांत ने भाग लिया।

उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल फतेहाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया जबकि सीके मिश्रा अकैडमी की टीम दूसरे तथा नींव दया स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम तीसरे स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 28 सितम्बर से गीता राम मैमोरियल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मतलौड़ा, हिसार में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप में फतेहाबाद जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यअतिथि सर्वजीत सिंह व प्रधान चन्द्रकांत ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुनीत बिश्नोई, वैभव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : एमएम कॉलेज में एनसीसी गल्र्ज कैडेट्स ने पौधे रोपित कर लोगों को किया जागरूक