जूनियर डीपीएस स्कूल में बैग सजाओ प्रतियोगिता बच्चों ने दिखाया दम

0
390
Bag Decorating Competition in Junior DPS School
Bag Decorating Competition in Junior DPS School

गुरदेव सिंह, Fatehabad News:
स्थानीय जूनियर डीपीएस स्कूल में बैग सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें निर्णायक मंडल की भूमिका मन्नू जगा, शबनम खान और अलीशा जग्गा ने निभाई।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

इस अवसर पर नर्सरी क्लास में से आहान, जीयांश प्रथम स्थान पर डेनिश, डेजी और गोरांश द्वितीय स्थान पर हेतव, युवराज और ध्रुव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, एलकेजी में प्रथम मोहविक और कैरव प्रथम स्थान पर लावन्या, अनाहत और विराज द्वितीय स्थान पर ईशी और लगन तृतीय स्थान पर रहे। वही यूकेजी में हार्दिक प्रथम स्थान पर गोहर, राघव और टीष्या द्वितीय स्थान पर नव्या व रुद्रा तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संचालक नितिन मेहता और स्कूल इंचार्ज संजना ठकराल ने विजेता बच्चों को प्राइज दे देकर सम्मानित किया।