(Fatehabad News) फतेहाबाद। श्री रामदेव सेवा समिति की ओर से संचालित शक्ति नगर स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा में माघ माह की चांदनी महादशमी को बाबा रामदेव महाराज का अर्धवार्षिक जम्मा, जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ पूर्व विधायक दुड़ाराम ने बाबा रामदेव महाराज की पावन एवं सांची जोत प्र”ावलित करके किया। उन्होंने समिति प्रधान रमेश जोइया के साथ बाबा रामदेव महाराज को फूलों की माला अर्पित कर विधि विधान से बाबा रामदेव महाराज की पूजा, अर्चना व अराधना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा रामदेव महाराज की समाधि स्थल राजस्थान के जैसलमेर जिले के रूनेचा रामदेवरा में स्थित है। जहां भादवा व माघ माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है और बाबा रामदेव महाराज के समाधि स्थल को नमन करते है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव महाराज साम्प्रदायिक सद्भावना और एकता के प्रतीक है क्योंकि बाबा रामदेव महाराज को &6 बिरादरी के लोग पूजते हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव महाराज प्रगतिशील विचारक थे और उन्होंने जातिगत भेदभाव को मान्यता नहीं दी। उन्होंने अछूतोद्वार के लिए सफल प्रयास किया था। वह वास्तव में स’चे समाज सुधारक थे और उन्होंने ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी के भेदभाव से ऊपर उठकर मानव मात्र का कल्याण किया। यही कारण है कि हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोग उन्हें समान रूप से पूजते हैं। उन्होंने कहा कि गांव गांव में माघ माह के चांदनी दशमीं को बाबा रामदेव महाराज के विशाल मेले लगते है। समिति की ओर से समिति प्रधान रमेश जोइया ने समिति सदस्यों के साथ पूर्व विधायक दुड़ाराम को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर व बाबा रामदेव महाराज की प्रतिमा भेटकर सम्मानित किया।
जम्मा जागरण में पधारे भजन गायक भगत रोहताश ने अपनी भजन मंडली के साथ बाबा रामदेव महाराज के भजनों का गुणगान किया। उनके द्वारा गाएं गए भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। सुविख्यात गायक मुकेश राही ने भी अपनी प्रस्तुती दी। इस अवसर पर समिति प्रधान रमेश जोइया, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष विकास सारस्वत, संगीतज्ञ डा. दीपक वर्मा, जोनी गहलोत, राकेश जोइया, पूर्व पार्षद राजकुमार सैनी, गोपाल शर्मा, किशन लाल चौहान, एनके सेठी, मनोज चायल, राधेश्याम चायल, कमलकांत डाबी, आर्यन आहुजा, नयन मोंगा, ओमप्रकाश मोंगा, जोगी गहलोत, भिखम जोइया, हरीश गहलोत, पंडित सोनू शर्मा, हरीश मुजांल, राकेश कटारिया, रिंकू चायल, राजकुमार चायल, नंदलाल वर्मा, परमवीर, निखिल गहलोत सहित अनेक लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी