Fatehabad News : बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बाजारों में जाकर बताया मतदान का महत्व

0
169
College students took out a voter awareness rally

(Fatehabad News) फतेहाबाद। विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रैली में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने इस रैली को रवाना किया।

‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ के सलोगन के साथ विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली में बढ़ चढक़र भाग लिया। जागरूकता रैली के दौरान विद्यार्थी शहर के विभिन्न बाजारों में गए और लोगों से 5 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की। रैली को रवाना करने से पूर्व प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि हर वोट समाज और लोकतंत्र की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यार्थी न केवल स्वयं अपने मतदान का प्रयोग करें बल्कि आसपास के दूसरों लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।

इस रैली में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब इंचार्ज सतीश कुमार, एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी, डॉ. नरेंद्र स्वामी, पुनीत कुमार व मंगत सिंह ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर

फोटो 06- फतेहाबाद। मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकालते बीएड कॉलेज के विद्यार्थी।