(Fatehabad News) फतेहाबाद। आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा 7वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस स्थानीय योग अभ्यास केंद्र (योग दिव्य मंदिर) में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कैंप का शुभारंभ नेचुरोपैथी मुख्य अतिथि प्रवक्ता बी मंजूषा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रितु भाटिया, जिला योग स्पेशलिस्ट नोडल अधिकारी अंबिका पांटा, डॉ. राजेश सरदाना, डॉ. हरीश पारीक, डॉ. कुमारी शिक्षा, डॉ. भारती, डॉ. कल्पना व योग अभ्यास केंद्र के योगाचार्य करमचंद सरदाना व उनके सहयोगी टीम के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि वक्ता विदुषी बी मंजूषा ने कहा कि जिस प्रकार एक इमारत सीमेंट से बनती है उसकी मरम्मत भी सीमेंट, बजरी, कंकर से की जाती है, ठीक उसी प्रकार हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है उसमें किसी प्रकार की दिक्कत आने पर पंच तत्वों के माध्यम से ही हम उसको दुरुस्त कर सकते हैं। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रितु भाटिया ने बताया कि आयुष विभाग जन-जन तक आरोग्य देने के संकल्प को जीता है। विभाग का प्रयास है कि आम जनता तक योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पहुंचे और उनका जीवन निरोग मुक्त रहे।
डॉ. राजेश सरदाना ने योग साधकों को बताया कि हमारा यह नश्वर शरीर पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। हम अपनी दिनचर्या को संतुलित रखकर इन पांच तत्वों का संतुलन रख सकते हैं और जीवन को उम्र भर रोगों से मुक्त रख सकते हैं। जिला योग स्पेशलिस्ट अंबिका पांटा ने कहा कि हमारी सनातन व ऋषि परंपरा हमें यही संदेश देती है कि हम प्राणी मात्र की सेवा कर सके और वह तब ही संभव है जब हम योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से खुद स्वस्थ रहेंगे तो दूसरों के जीवन में खुशियां लाने के भागी बनेंगे। आयुष योग सहायक संजय कुमार ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोगों को दूर करने की बारीकी से महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस दौरान सभी चिकित्सा विधियों की व प्राकृतिक जड़ी बूटियां की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे अतिथिगणों व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने बड़े दिलचस्पी से अवलोकन किया और उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर आयुष योग सहायक कविता, ज्योति, ऐलिश, पवन कुमार, पूजा, रितु, शारदा, सोनू, जन्नत, मनोज, संजय कुमार व अनिल कुमार ने उपस्थित नियमित योग अभ्यास के साधकों को विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए स्वास्थ्य साधकों को स्वास्थ्य लाभ दिया।
यह भी पढ़ें : Jind News : नागरिक अस्पताल में बंदरों से नही मिल रही निजात
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…