Fatehabad News : कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
66
Fatehabad News : कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Fatehabad News : कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
  • महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया गया जागरूक

(Fatehabad News) टोहाना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं, लड़कियों व बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए कुपोषण मुक्त अभियान 20 फरवरी से 24 मई तक चलाया जा रहा है। वीरवार को सुपरवाइजर रचना व पोषण अस्सिटेंट बैअंत कौर ने कुपोषण मुक्त अभियान के तहत गांव पिरथला में महिलाओं की गोद भराई व शपथ दिलाई गई।

कुपोषण एक गंभीर समस्या

उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है, जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। संतुलित आहार और स्वच्छता को अपनाकर हम इसे रोक सकते हैं। हरी सब्जियां, दालें, दूध, फल और सूखे मेवे हमारे शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं।

हर महिला को अपने आहार में इनका समावेश करना चाहिए, ताकि वे स्वयं और उनका बच्चा स्वस्थ रहे। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी संपन्न की गई, जिसमें उन्हें पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, उपस्थित महिलाओं को संतुलित और पोषण युक्त आहार अपनाने की शपथ दिलाई गई, ताकि वे स्वयं स्वस्थ रहें और अपने परिवार को भी बेहतर स्वास्थ्य प्रदान कर सकें।

स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों से अवगत कराया गया

उन्होंने बताया कि कुपोषण मुक्त अभियान के तहत महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के सही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता के महत्व को समझाया गया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों से अवगत कराया गया। कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत एक अन्य कार्यक्रम टोहाना के वार्ड 11 में सुपरवाइजर पूजा द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया।

सुपरवाइजर पूजा ने महिलाओं को बताया कि कुपोषण के कारण बहुत सारी बीमारियां हो जाती हैं जैसे- सूखा रोग ,एनीमिया। एनीमिया के रोकथाम के लिए अच्छी हरे पत्तेदार सब्जियां मौसमी फल उचित समय पर खाने चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान आईएफए टैबलेट्स का सेवन बहुत जरूरी होता है।

यह न केवल गर्भवती महिला में खून की कमी को पूरा करता है बल्कि यह होने वाले बच्चे के रीड की हड्डी और मस्तिष्क के विकास में भी बहुत सहायक होती है। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर नेहा, परमी, सुशीला, संतोष, ममता राज सहित क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : विशाल रूहानी सत्संग को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी ,चलाया सफाई अभियान