(Fatehabad News) फतेहाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौन्जय से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के आदेशानुसार जिला एडीआर सेंटर में माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माहवारी स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री ने बताया कि माहवारी स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है लेकिन इसे अभी भी समाज में उपेक्षित रखा जाता है। समाज में अक्सर माहवारी को लेकर उदासी एवं हीनता देखी जाती है जिसमें लड़कियों को आत्मसम्मान की कमी शर्म लज्जा, सांस्कृतिक भेदभाव व स्वास्थ्य जोखिमों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
महिला पैरा लीगल वालंटियर्स को माहवारी स्वच्छता पर जानकारी दी
इस दौरान जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की लीगल एंड काउंसिल की असिस्टेंट नेहा रानी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला पैरा लीगल वालंटियर्स को माहवारी स्वच्छता पर जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को नियमित रूप से स्नान करने स्वच्छता बनाए रखना, सैनिटरी पैड या स्वच्छ कपड़े के उपयोग और सही तरीके से निस्तारण की विधियां बताई।
उन्होंने कहा कि दूषित सेनेटरी पैड को कागज में लपेटकर फेके या जलाएं हर चार.पांच घंटे में नए सेनेटरी पैड का प्रयोग करें। इसके साथ साबुन से हाथ धोएं। स्वास्थ्य सखी अभियान के तहत जिला के विभिन्न कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में भी इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : खेलों के माध्यम से प्राप्त होते हैं रोजगार के विभिन्न अवसर : विष्णु दास