Fatehabad News : फतेहाबाद में आयोजित क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता

0
81
Area level national group song and Sanskrit song singing competition organized in Fatehabad
दीप जलाकर भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र-दो की राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, साथ हैं भाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन व कार्यक्रम पर्यवेक्षक केके अरोड़ा।
  • आने वाली पीढिय़ों को सामाजिकता और संस्कृति की समझ देने वाली संस्था है भारत विकास परिषद : बराला
  • दी माईस्टोन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल की टीम रही प्रथम, 15 दिसंबर को बैंगलोर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा
  • भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन सहित उत्तर क्षेत्र-दो की टीम ने भी कार्यक्रम में की शिरकत

(Fatehabad News) फतेहाबाद। देश में समाज को जोडऩे और उन्हें भारतीय संस्कृति को समझाने वाली सामाजिक संस्थाओं की जरूरत है और भारत विकास परिषद ऐसी संस्थाओं में सर्वाेपरि है। भारत विकास परिषद आने वाली पीढिय़ों को सामाजिकता और संस्कृति की समझ देने वाली संस्था है। ये बात राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कही। सांसद सुभाष बराला रविवार दोपहर को स्थानीय सेवन स्पाइस होटल में भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र-दो की ओर से आयोजित क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे।

भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष सविता टुटेजा थी जबकि भाविप के क्षेत्रीय महासचिव राकेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि आधुनिकता एवं आगे निकलने की होड़ में सभी बहुत तेजी से अपनी संस्कृति और सभ्यता को पीछे छोड़ते जा रहे हैं, ऐसे में भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं संस्कृति से ओतप्रोत ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना हवा के ठंडे झोंके के समान है।

उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीयता के वटवृक्ष का ही एक भाग है और उन्हें गर्व है कि वो भी इस संस्था से सालों से जुड़े हुए हैं। सांसद बराला ने भारत विकास परिषद का और अधिक विस्तार करने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि परिषद जिस तरह से विभिन्न प्रांतों और जिलों के बच्चों और स्वयंसेवकों को एकदूसरे के करीब लेकर आती है, देश में ऐसे ही प्रयासों की जरूरत है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर परिषद फतेहाबाद की उपाध्यक्षा सविता टुटेजा ने भी अपने संबोधन में वर्तमान परिपेक्ष्य में संस्कारों का महत्व तथा परिषद के द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत से हुआ। कार्यक्रम पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन समूहगान केके अरोड़ा द्वारा प्रतियोगिता की नियमावली से सभी को मंच द्वारा अवगत करवाया गया। इसके पश्चात दिल्ली एवं हरियाणा के प्रांतों से प्रान्त स्तर की विजेता टीमों द्वारा पहले हिन्दी व फिर संस्कृत के गीतों की एक से बढक़र एक संगीतमयी प्रस्तुति से सभागार में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागी बच्चों की मनोहारी वेशभूषा ने कार्यक्रम को एक अलग ही छटा प्रदान की। निर्णायक मण्डल में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र में संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर डा. अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में डा. स्वरित शर्मा व विकास रेल्हन शामिल रहे।

इस प्रकार रहे परिणाम

भारत विकास परिषद की क्षेत्र स्तरीय इस प्रतियोगिता में हरियाणा उत्तर प्रांत की दी माईस्टोन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि हरियाणा पश्चिम की सेंट जोसेफस इंटरनेशनल स्कूल, हिसार की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हरियाणा दक्षिण प्रांत की होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि दिल्ली पश्चिम प्रांत की एसएस मोटा सिंह वरिष्ठ माध्यमिक माडल स्कूल, दिल्ली की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

आज की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र, सभी विद्यालयों को सहभागिता का स्मृतिचिन्ह व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार व स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम अब 15 दिसंबर को बैंगलोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी।

ये गणमान्य लोग कार्यक्रम में रहे शामिल

भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र-दो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मेंं कार्यक्रम पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन समूहगान केके अरोड़ा, महिपाल यादव राष्ट्रीय सचिव ग्राम विकास, डा. परमजीत पाहवा क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, जियालाल बंसल क्षेत्रीय सचिव संस्कार, कैलाश शर्मा क्षेत्रीय सचिव सेवा, राकेश कुमार क्षेत्रीय सचिव, राजकुमार क्षेत्रीय सचिव, अनिल गौड़ क्षेत्रीय सचिव, हरियाणा पश्चिम के प्रांतीय संरक्षक सीपीआहुजा, प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग, कार्यक्रम संयोजक विजय जग्गा, उपाध्यक्ष सम्पर्क रविन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष संस्कार हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय संगठन सचिव अशोक शर्मा, प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख रेखा गुप्ता, प्रांतीय सह संयोजक रक्तदान ओमानंद गुप्ता, राकेश मखीजा जिला समन्वयक,फतेहाबाद शाखा अध्यक्ष अंकित शर्मा, महिला सहभागिता प्रमुख लवलीन सरदाना एवं उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शाखा सचिव योगेश मेहता ने किया। इस मौके पर अशोक तनेजा, मोहरी राम ग्रोवर, गुरबक्श मोंगा, प्रवीण जोड़ा, बजरंग गोदारा, केबी गोदारा, राजीव मक्कड़, विजय मेहता, कृष्ण ग्रोवर, सुरेंद्र शर्मा, संदीप बंसल, उमेश गुप्ता, सुधीर गोयल, दीबेश नागपाल, भीम नारंग, राहुल गोयल, दीपक प्रजापति, ललित मेहता, कृष्ण धूडिय़ा, सुभाष खिचड़, गौरव तनेजा, केएल सहगल, प्रवीण सरदाना, तरूण गेरा, प्रतिभा मखीजा, सोनिया अरोड़ा, रितु प्रजापति, रिश्वा मेहता, सरिता गुलाटी, पूजा बंसल, सुनैना गुप्ता, सुशील आहुजा, मोनिका जग्गा, विनिता मक्कड़, ज्योति नागपाल एवं शैफाली आहुजा भी मौजूद रही।

 

 

यह भी पढ़ें :  Fatehabad News : धूमधाम से मनाई गई भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दतोपंत ठेंगड़ी की जयंती