Fatehabad News : वर्ष 2023-2024 के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 11 नवंबर

0
127
Applications invited for National Energy Conservation Awards for the year 2023-2024, last date November 11
डीसी एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी राहुल मोदी।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा (हरेडा) की ओर से वर्ष 2023-2024 के दौरान ऊर्जा संरक्षण पर किए गए कार्य हेतू आमजन को प्रेरित व प्रोत्साहित करने हेतू ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की अनूठी योजना आरंभ की गई है। इच्छुक संबंधित संस्थाएं, विभाग औद्योगिक इकाईयां, कालेज आदि अपने-अपने आवेदन 11 नवंबर, 2024 से पहले विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरेडा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर आवेदन कर सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी राहुल मोदी ने बताया कि जिले के सभी औद्योगिक संस्थान, राजकीय संस्थान, संस्थागत समूह, आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा सक्षम तकनीक अपनाने/श्रेष्ठ उपाय करने तथा ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है।

इसके अलावा नवीतम तकनीक, नई प्रौद्योगिकियां, अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीनतम प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती है।

उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में प्रथम स्थान पर आने वाले औद्योगिक संस्थान को एक लाख रुपये का नगद ईनाम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25000 रुपये और साथ में शील्ड व प्रमाण पत्र भी राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदान किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 65 में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : फतेहाबाद ब्लॉक के लिए गांव एमपी रोही में ब्लॉक स्तरीय बागवानी जागरूकता कैंप 24 अक्टूबर को