अपैक्स पब्लिक स्कूल का 10+2 का परिणाम शत-प्रतिशत

0
343
Apex Public School's 12th Result 100%
Apex Public School's 12th Result 100%

रविंद्र, Fatehabad News:
सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को घोषित किए गए प्लस टू के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अपैक्स पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों स्टॉफ सदस्यों और प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने खुशी व्यक्त की।

परिणाम पता लगते ही विद्यार्थियो की स्कूल में धूम

परीक्षा परिणाम का पता चलते ही स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल में पहुंचकर अपनी खुशी स्टॉफ सदस्यों के साथ साझा की। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के स्पर्श चराईपौत्रा और अमित मक्कड़,प्राचार्या एकता सचदेवा और स्टॉफ सदस्यों ने बच्चों के परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्या एकता सचदेवा ने बताया कि स्कूल की छात्रा वंशिका ने कॉमर्स संकाय में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया वहीं विज्ञान संकाय में स्कूल के छात्र हिमांशु ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया इसके अलावा कला संकाय में स्कूल की छात्रा अंशिता ने 94.40 अंक प्राप्त करके अव्वल स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्या ने दी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई

Apex Public School's 12th Result 100%
Apex Public School’s 12th Result 100%

प्राचार्या ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 40 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की।

प्राचार्या ने बताया कि स्कूल की छात्रा वंशिका ने अकाउंटस और बिजनेस स्टडी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा इकोनॉमिक्स में वंशिका और काजल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसेक अलावा पॉलीटिकल सांइस में काजल ने 98 प्रतिशत, पेंटिंग में सिमरन ने 99 प्रतिशत, मैथ में रोहित ने 98 प्रतिशत, बॉयलॉजी में जोन्शी ने 97 प्रतिशत, हिस्ट्री में अंशिता ने 98 प्रतिशत, इंग्लिश में सानिया कंबोज ने 96 प्रतिशत, फिजिक्स में रोहित ने 95 प्रतिशत, कैमिस्ट्री में 95 प्रतिशत और हिंदी में अंशिता और काजल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में टॉप स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा परिणाम पर स्कूल प्रबंधन कमेटी और प्राचार्या ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।