(Fatehabad News ) फतेहाबाद। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपेक्स कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते जिससे उनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। स्कूल के खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी देते हुए स्कूल संचालक अमित मक्कड़ ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा ब्लॉक स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक हुई खेल प्रतियोगिताओं में अपेक्स कान्वेंट स्कूल की टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने बताया कि अंडर 14 बैडमिंटन व टेबल टेनिस में छात्रा प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक, अंडर 14 टेबल टेनिस में छात्रा प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक , अंडर 11 रिले रेस में स्वर्ण पदक तथा चेस में आठवीं कक्षा की छात्रा तनवी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मक्कड़ ने बताया कि उपर्युक्त सभी विजेता प्रतिगियों का जिला स्तरीय प्रतियो गिता के लिए चयन किया गया। अमित मक्कड़ और प्रधानाचार्य उमंग कक्कड़ ने विद्यार्थियों को बधाई तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी वे अपने अव्वल प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आगामी चुनावों में ड्यूटियां देने वाले कर्मचारियों को मिले सभी सुविधाएं: हसला