(Fatehabad News) फतेहाबाद। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय… उन्नति से नए आयामों की ओर’ को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। यह वार्षिकोत्सव न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर बना, बल्कि यह विद्यालय की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित करने का मंच साबित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, गणमान्य अतिथि, अभिभावक और शिक्षक इस शुभ अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि पहुंची फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, सुनीता मदान तथा कुसुम शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय ने शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में राजकीय स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान अर्जित किया है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन से लोगों में जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गायन की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी आस्था मोदी ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। समारोह के दौरान शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और अन्य विशेष उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने गरिमामयी उपस्थिति के लिए अतिथि महानुभावों के साथ सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया और डीएवी गान के साथ इस शानदार समारोह का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स