Fatehabad News : गोगामेड़ी पर गोगा जाहरवीर का वार्षिक मेला 27 अगस्त को

0
168
Annual fair of Goga Jaharveer at Gogamedi on 27th August
(Fatehabad News) रतिया। गोगामेड़ी रतिया में गोगा जाहरवीर जी का वार्षिक मेला 27 अगस्त दिन मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए गोगा मेडी सेवा ट्रस्ट के प्रधान अमरीक सैनी ने बताया की पूजनीय संत बाबा तेजगिर जी महाराज के पावन सनिध्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोगामेडी सेवा ट्रस्ट द्वारा गोगामेड़ी मंदिर में गोगा जाहरपीर के वार्षिक मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा।
इसके लिए तैयारियां पूरे जोरो शोरो से चल रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए बहुत ही अच्छे ढंग से व्यवस्था की गई है और मंदिर को रंग बिरंगी लड़ियों व फूलो से सजाया गया है । इस मौके पर गोगामेडी सेवा ट्रस्ट द्वारा एक विशाल लंगर का भी आयोजन होगा। उन्होंने सभी इलाका वासियों को विन्रम अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु गोगामेड़ी मंदिर में पधारे व गोगा जाहर पीर का आशीर्वाद प्राप्त करें और लंगर प्रसाद ग्रहण करें ।इस अवसर पर मुख्य संरक्षक राम गोपाल (पाल)विनोद बंसल,संरक्षक हरिकेश मंगला, हरपाल ग्रोहा,संजय मोदी, सोनू जिन्दल,गुरलाल सिंह,राज कुमार मित्तल, राम ग्रोहा,राज सिंगला, जनक राज गोयल,अमन जैन,हरबंस खन्ना, नीटू गोयल व ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद थे।